Welcome to SNP Technical Platform
Posts

Migrant For E-Pass Download 2020 | How to Download Migrant E-Pass 2020

Migrant For E-Pass Download 2020 | How to Download Migrant  E-Pass 2020

प्रवासी ई-पास डाउनलोड करने के लिए आपके पास विभाग द्वारा एक पास नंबर भेजा गया होगा आवेदक के रजिस्टर मोबाइल पर जो ई-पास नंबर आपको संदेश के द्वारा मिला है उससे ई-पास डाउनलोड हो जाएगा |
यदि आपने अभी तक Migrant Registration का फॉर्म नहीं भरा है तो उसका लिंक नीचे दिया गया है |

Only Rajasthan Registration For Migrant  (Click Here)

Migrant E-Pass Downloading Link All State

Biharhttps://serviceonline.bihar.gov.in/resources/homePage/10/loginEnglish.htm
Jharkhandhttp://164.100.59.117/public/index.php
Uttar Pradeshhttp://164.100.68.164/UPePass2/Home.aspx
Delhihttps://epass.jantasamvad.org/epass/relief/english/
Harayanahttps://covidssharyana.in/
Uttrakhandhttps://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index
Punjabhttps://epasscovid19.pais.net.in/
Kolkatahttps://coronapass.kolkatapolice.org/
Goahttps://goaonline.gov.in/Public/UserRegistration_af
Assamhttp://103.8.249.88/applyonline/index.php/gatepasscontrol/applycaronline
Keralahttps://pass.bsafe.kerala.gov.in/
Tamil Naduhttps://epasskki.in/
Himachal Pradeshhttp://covidepass.hp.gov.in/apply-for-e-pass/
Maharashtrahttps://covid19.mhpolice.in/
Rajasthanhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.datainfosys.rajasthanpolice.publicapp
Madhya Pradeshhttps://mapit.gov.in/covid-19/
Chandigarhhttp://admser.chd.nic.in/dpc/SearchReports.aspx

1. प्रवासी ई-पास डाउनलोड करने के लिए मोबाइल मे RajCop Citizen नाम से App Install करना होगा |
   
2. जब आप RajCop Citizen App install कर के ओपेन करेगे तो आपके सामने ऐसा देखने को मिलेगा |
आपको नीचे GRANT PERMISSIONS बटन पर क्लिक करे |

3. आपको कुछ पर्मिशन ALLOW करने होगा,  इसके लिए ALLOW बटन पर क्लिक करे |

4. GRANT PERMISSIONS ALLOW करने के बाद आपके सामने नीचे NEXT बटन दिखाई देगा वहा क्लिक करे |
5. NEXT बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा इमेज दिखाई देगा यहा आपको ई-पास नंबर डाल के SEARCH बटन पर क्लिक करना होगा, 
नोट :- यह ई-पास नंबर आपको विभाग द्वारा MESSAGE किया जाएगा आपके रजिस्टर मोबाइल पर


6. ई-पास नंबर डाल के SEARCH बटन पर क्लिक करने के बाद ई-पास नंबर जिसके नाम से रजिस्टर होगा उसका नाम आ जाएगा | 

7. अब आपको अपने नाम पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ईके ओटीपी आएगा , OTP डाल के ई-पास डाउनलोड हो जाएगा | 




प्रवासी बन्‍धुओं हेतु महत्‍वपूर्ण सूचना  

जैसा कि आपको विदित है कि राजस्‍थान सरकार ने सर्वप्रथम पहल कर एक-दूसरे राज्‍यों में अटके राजस्‍थान के प्रवासी भाई-बहनों को उनके घर पहुंचाने की अनुमति के प्रयास किए।
इसके लिए दो दिन पहले प्रवासियों का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया था। दो दिन में ही 6 लाख 36 हजार से ज्‍यादा इच्‍छुक प्रवासी रजिस्‍ट्रेशन करवा चुके हैं। यह रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया जारी है।
भारत सरकार ने 29 अप्रैल, 2020 को राज्‍यों द्वारा आपसी सहमति से प्रोटोकॉल बनाकर विभिन्‍न शर्तों के साथ विभिन्‍न स्‍थानों पर अटके हुए प्रवासियों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों एवं अन्‍य के आवागमन की अनुमति दी है।
जिन राज्‍यों में आप रह रहे हैं वहां की सरकारों से राजस्‍थान सरकार ने अनुरोध किया है कि निजी वाहनों व अन्‍य साधनों से आने के लिए आपको अनुमति प्रदान करें।
परन्‍तु  इतनी ज्‍यादा संख्‍या में रजिस्‍टर्ड लोगों का दूरस्‍थ राज्‍यों से बिना स्‍पेशल ट्रेन चलाए राजस्‍थान आना बहुत कठिन है। अत: हमने 29, अप्रैल, 2020 को ही भारत सरकार से स्‍पेशल ट्रेनों की व्‍यवस्‍था के लिए विशेष अनुरोध किया है।
जिन राज्‍यों में आप रह रहे हैं वहां की सरकारों से सहमति प्राप्‍त करने के लिए मुख्‍य सचिव स्‍तर पर समन्‍वय किया जा रहा है।
संकट की इस घड़ी में प्रवासी व उनके परिजन आपस में सम्‍पर्क व समन्‍वय बनाये रखें जिससे सभी का आत्‍मविश्‍वास बना रहे।
भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार राज्‍य में आने वाले प्रत्‍येक प्रवासी का 14 दिन के लिए होम/संस्‍थागत क्‍वॉरंटीन स्‍वयं व प्रत्‍येक नागरिक के जीवन के लिए अनिवार्य है।


टोल फ्री नम्‍बर 1800 180 6127 (प्रवासियों के लिए)




Post a Comment

SNP Technical Welcome to AI chat
Howdy! How can we help you today?