Welcome to SNP Technical Platform
Posts

Registration For Migrant || migrant registration service || how to apply migrant registration in india




         यदि आप के द्वारा फॉर्म भरते वक़्त Source Address और Destination Address गलत भर दिया गया है तो आप निम्न नंबर पर संपर्क कर उसे ठीक करवा सकते है:1800-180-6127
             
           प्रवासी बन्‍धुओं हेतु महत्‍वपूर्ण सूचना                

जैसा कि आपको विदित है कि राजस्‍थान सरकार ने सर्वप्रथम पहल कर एक-दूसरे राज्‍यों में अटके राजस्‍थान के प्रवासी भाई-बहनों को उनके घर पहुंचाने की अनुमति के प्रयास किए।
इसके लिए दो दिन पहले प्रवासियों का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया था। दो दिन में ही 6 लाख 36 हजार से ज्‍यादा इच्‍छुक प्रवासी रजिस्‍ट्रेशन करवा चुके हैं। यह रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया जारी है।
भारत सरकार ने 29 अप्रैल, 2020 को राज्‍यों द्वारा आपसी सहमति से प्रोटोकॉल बनाकर विभिन्‍न शर्तों के साथ विभिन्‍न स्‍थानों पर अटके हुए प्रवासियों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों एवं अन्‍य के आवागमन की अनुमति दी है।
जिन राज्‍यों में आप रह रहे हैं वहां की सरकारों से राजस्‍थान सरकार ने अनुरोध किया है कि निजी वाहनों व अन्‍य साधनों से आने के लिए आपको अनुमति प्रदान करें।
परन्‍तु  इतनी ज्‍यादा संख्‍या में रजिस्‍टर्ड लोगों का दूरस्‍थ राज्‍यों से बिना स्‍पेशल ट्रेन चलाए राजस्‍थान आना बहुत कठिन है। अत: हमने 29, अप्रैल, 2020 को ही भारत सरकार से स्‍पेशल ट्रेनों की व्‍यवस्‍था के लिए विशेष अनुरोध किया है।
जिन राज्‍यों में आप रह रहे हैं वहां की सरकारों से सहमति प्राप्‍त करने के लिए मुख्‍य सचिव स्‍तर पर समन्‍वय किया जा रहा है।
संकट की इस घड़ी में प्रवासी व उनके परिजन आपस में सम्‍पर्क व समन्‍वय बनाये रखें जिससे सभी का आत्‍मविश्‍वास बना रहे।
भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार राज्‍य में आने वाले प्रत्‍येक प्रवासी का 14 दिन के लिए होम/संस्‍थागत क्‍वॉरंटीन स्‍वयं व प्रत्‍येक नागरिक के जीवन के लिए अनिवार्य है।


                  टोल फ्री नम्‍बर 1800 180 6127 (प्रवासियों के लिए)              


                   कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण का आवेदन करने की प्रक्रिया 
1. emitra.rajasthan.gov.in पोर्टल पर "Registration For Migrant" पर क्ललक करे –



2. click करने पर प्रवासी पंजीकरण सेवा का  फॉर्म खुल जायेगा |



3. सर्वप्रथम Migrant Movement मे अगर कोई राजस्थान में अगर कोई राजस्थान में आना चाहता है तो Inward / आवक (To Rajasthan) ऑप्शन का या अगर कोई राजस्थान से बाहर जाना चाहता है तो Outward / जावक (To Other State) ऑप्शन का चयन करे |


4. Source Address का मतलब होता है कि नागरिक वर्तमान मे कहा पर रह रहा है और अगर आप Migrant Movement मे Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन है तो Source Address में राजस्थान का पता आयेगा | Destination Address का मतलब होता कि नागरिक कहा पर जाना है | अगर आप Migrant Movement में Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का चयन करते है तो Destination Address में
राजस्थान का एड्रेस आयेगा



5. Basic Information>Migrant-1 में आवेदक का नाम, लिंग और उम्र दर्ज करना है अगर आवेदक के साथ कोई अन्य पारिवारिक सदस्य भी आना चाहता है तो +Add Migrant बटन पर क्लिक कर करके सभी सदस्यो की सूचना फॉर्म में दर्ज कर देवे और X-REMOVE  बटन पर क्लिक कर के सदस्य की सूचना हटा सकते है तथा ध्यान रहे परिवार के सभी सदस्यों का रजिस्ट्रेशन एक ही साथ करे | 



6. Basic Information>Mobile No - में आवेदक का मोबाइल नम्बर दर्ज कर देवे |

7. Basic Information> Own Vehicle  का मलतब है कि अगर नागरिक स्वयं के
साधन से आना / जाना  चाहता है तो Yes पर क्लिक  करे और वाहन के प्रकार (Four Wheeler) व वाहन के नंबर कि सूचना दर्ज करे |  अथवा अगर आप सरकारी वाहन से जाना / आना चाहते है तो Public Transport का चयन करे |
8. Submit बटन  पर क्लिक  कर अपने मोबाइल नंबर  पर आये ओटीपी (One Time Password )  नम्बर को डाल कर फॉर्म को सफलतापूर्वक सेव कर देवे |

नोर् -
1. इस सर्विस मे  राजस्थान के अदंर परिवहन (जो आमजन  राजस्थान में ही एक स्थान से दसूरे स्थान के लिए  जाना चाहता है ) के लिये आवेदन ना करे |
2. Movement Date का निर्धारण विभाग  द्वारा किया  जायेगा ।


9. फॉर्ट का वर्तमान स्टेटस आप Check Status For Migrant Registration 
https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrentRegistrationDetails उपरोक्त लिंक में आवेदक के मोबाइल नंबर या रसीद नंबर डाल के देख सकते हो |




10. यहा से ई पास में यदि कोई संशोधन करना है तो उसके लिए यहाँ लिंक https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantEditTransportationDetails क्लिक करे  आप यदि फॉर्म भरते समय आपने परिवहन प्रकार गलत भर दिया है तो आप दिये गए लिंक पर क्लिक कर के सही कर सकते हो | 
 Edit Transport Type

Note : जिन आवेदन का स्टेटस पेंडिंग हैं उनकी ट्रांसपोर्टेशन डिटेल PENDING / EDIT FOR TRANSPORTATION बटन पर क्लिक करके चेंज कर सकते है






Post a Comment

SNP Technical Welcome to AI chat
Howdy! How can we help you today?