Welcome to SNP Technical Platform
Posts

गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और एड्रेस कैसे पता करे

 कई बार हम सभी के मन में यह सवाल आया होगा कि क्या गाड़ी की नंबर प्लेट से हम गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे? जी हाँ, अब गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम पता लगाना आसान हो गया है. साथ ही आप उसके मालिक का मोबाइल नंबर, एड्आरेस भी पता कर सकते हो और पिता जी का नाम भी ओनर नाम के साथ इस लेख के माध्यम से हम आपको कार के पिछले हिस्से पर लगे नंबर का महत्व बताएंगे। सड़क हादसों के बारे में हमने कई बार पढ़ा या सुना होगा और कई बार हमने अपनी आंखों के सामने सड़क हादसों को होते देखा होगा। जिससे यह घटना हो जाती है, वह व्यक्ति मौके से फरार हो जाता है, ऐसे में वाहन के मालिक का विवरण आवश्यक है। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले चालक के वाहन का नंबर याद रखना जरूरी है ताकि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। अगर आपको उस वाहन का नंबर याद है तो आप ऑनलाइन मोबाइल एप की मदद से उसका नाम आसानी से पता कर सकते हैं। इस तरह हम वाहन के नंबर से वाहन के मालिक की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट में साफ लिखा है कि हर वाहन का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। प्रत्येक वाहन की नंबर प्लेट अलग होती है, वाहन किस जिले और किस राज्य का है, वाहन की नंबर प्लेट का पता लगाया जा सकता है। हर वाहन में नंबर प्लेट होना बहुत जरूरी है।

वाहन नंबर द्वारा मालिक का नाम कैसे पता करें

क्या आप कोई वाहन विवरण प्राप्त करना चाहते हैं? कृपया आरटीओ वाहन सूचना देखें ... यह आपको भारत में पंजीकृत किसी भी वाहन का पूरा विवरण देता है। आरटीओ डेटाबेस आपको एक क्लिक में किसी भी वाहन के सभी आवश्यक विवरण प्रदान करता है। आपको बस ऊपर दिखाए गए सर्च बॉक्स में वाहन पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है। मालिक का नाम, वाहन का नाम और पंजीकरण संख्या, पंजीकरण तिथि, पंजीकरण प्राधिकरण, वाहन की आयु, वाहन की श्रेणी, ईंधन का प्रकार, इंजन नंबर और चेसिस नंबर जैसे विवरण तुरंत प्राप्त करें। इनमें से कुछ विवरण सुरक्षा कारणों से छिपे हुए है और विवरण चेक कारण के लिए निचे दिए सभी स्टेप को फॉलो करे

अपने डिवाइस में एक सुरक्षित ब्राउज़र को खोले उसमे https://rtovehicleinfo.onlineseva.xyz/ को ओपन करे
"Know YOur Vehicle Details" आप्शन पर क्लिक करे गाड़ी की इनफार्मेशन चेक करने के लिए

अपना व्हीकल नंबर दर्ज करे और काप्त्चा को वेरीफाई करे फिर गो बटन पर क्लिक करे

ऐसे करने पर आपको आपके व्हीकल का इनफार्मेशन देखने को मिल जायेगा, इसमे से कुछ डाटा पब्लिक नहीं किया गया है, अगर आपको कुछ और देखना है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे

गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का मोबाइल नंबर

गाडी के नंबर से मालिक का मोबाइल नंबर चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे

  • एक सुरक्षित ब्राउज़र के साथ इस  Click Here  लिंक को ओपन करे

  • अपना व्हीकल नंबर दर्ज करे, और व्हीकल का चेसी नंबर लास्ट 5 डिजिट दर्ज करे

  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे

  • आपके व्हीकल से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा वह बता देगा

वाहन मालिक का मोबाइल नंबर और पता ऑनलाइन चेक

यदि आप व्हीकल ओनर का मोबाइल नंबर और उसका घर का पता जानना चाहते है तो कैसे देख सकते हो, इसके अलावा आप देख सकते है, मालिक का पूरा नाम, पिता का नाम इत्यादि जानकारी आप देख सकते हो

अपने एक सुरक्षित ब्राउज़र में इस Click Here लिंक को ओपन करे

यहाँ पर आपके सामने कुछ ऐसा देखने को मिल जायेगा, यहाँ पर एप्लीकेशन नंबर, चेसी नंबर, प्लेट नंबर तीनो एक साथ दर्ज करना होगा, अगर आपके पास एप्लीकेशन नंबर और चेसी नंबर नहीं है तो कैसे पता करे इसके लिए निचे निचे देखे

"Registration Number" में अपना गाडी का प्लेट नंबर दर्ज करे

"Chassis Number(Last 5 characters)" गाड़ी का चेसी नंबर दर्ज करे जो आपके गाड़ी पर लिखा मिल जायेगा चेसी पर

“Application No” में गाड़ी का एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे जो RC में मिल जायेगा

तीनो नंबर दर्ज करने के बाद Show Details बटन पर क्लिक करे

फिर आपके सामने गाड़ी के मालिक का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस देखने को मिल जायेगा


गाड़ी का चेसिस नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें

चेसी नंबर और इंजन नंबर पता करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे


  • एक सुरक्षित ब्राउज़र में इस  Click Here  लिंक को ओपन करे

  • Vehicle Type में बाइक  , कार, अन्य में से कोई एक को सेलेक्ट करे

  • "Registration Number" गाडी की प्लेट नंबर दर्ज  करे

  • "Mobile Number" दर्ज करे (OTP प्राप्त करने के लिए ) फिर Send बटन पर क्लिक करे

  • OTP दर्ज करे फिर काप्त्चा को वेरीफाई करे फिर गेट डिटेल्स बटन पर क्लिक करे

  • फिर आपको व्हीकल का  पूरा चेसी नंबर देखने को मिल जायेगा



गाडी का आवेदन संख्या कैसे पता करें

यदि आप अपने गाडी का एप्लीकेशन नंबर प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे

  • अपने डिवाइस में एक ब्राउज़र को ओपन करे उसमे इस  click here  लिंक को खोले

  • Application number and Registration number में से एक सेलेक्ट करे जिसमे आपको सेलेक्ट करना है Registration No 

  • अपना गाड़ी का प्लेट नंबर दर्ज करे फिर काप्त्चा कोड दर्ज करे

  • प्लेट नंबर और काप्त्चा कोड सही दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे

  • फिर आपको एप्लीकेशन नंबर निचे देखने को मिल जायेगा



इस पोस्ट में मेने आपको गाड़ी नंबर से चेसी नंबर और एप्लीकेशन नंबर कैसे प्राप्त किया जाता है वह बता दिया है, अब आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी, गाड़ी के मालिक का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, घर का पता चेक करने में




Post a Comment

SNP Technical Welcome to AI chat
Howdy! How can we help you today?