कई बार हम सभी के मन में यह सवाल आया होगा कि क्या गाड़ी की नंबर प्लेट से हम गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे? जी हाँ, अब गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम पता लगाना आसान हो गया है. साथ ही आप उसके मालिक का मोबाइल नंबर, एड्आरेस भी पता कर सकते हो और पिता जी का नाम भी ओनर नाम के साथ इस लेख के माध्यम से हम आपको कार के पिछले हिस्से पर लगे नंबर का महत्व बताएंगे। सड़क हादसों के बारे में हमने कई बार पढ़ा या सुना होगा और कई बार हमने अपनी आंखों के सामने सड़क हादसों को होते देखा होगा। जिससे यह घटना हो जाती है, वह व्यक्ति मौके से फरार हो जाता है, ऐसे में वाहन के मालिक का विवरण आवश्यक है। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले चालक के वाहन का नंबर याद रखना जरूरी है ताकि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। अगर आपको उस वाहन का नंबर याद है तो आप ऑनलाइन मोबाइल एप की मदद से उसका नाम आसानी से पता कर सकते हैं। इस तरह हम वाहन के नंबर से वाहन के मालिक की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट में साफ लिखा है कि हर वाहन का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। प्रत्येक वाहन की नंबर प्लेट अलग होती है, वाहन किस जिले और किस राज्य का है, वाहन की नंबर प्लेट का पता लगाया जा सकता है। हर वाहन में नंबर प्लेट होना बहुत जरूरी है।
वाहन नंबर द्वारा मालिक का नाम कैसे पता करें
गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का मोबाइल नंबर
- एक सुरक्षित ब्राउज़र के साथ इस Click Here लिंक को ओपन करे
- अपना व्हीकल नंबर दर्ज करे, और व्हीकल का चेसी नंबर लास्ट 5 डिजिट दर्ज करे
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे
- आपके व्हीकल से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा वह बता देगा
वाहन मालिक का मोबाइल नंबर और पता ऑनलाइन चेक
गाड़ी का चेसिस नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें
- एक सुरक्षित ब्राउज़र में इस Click Here लिंक को ओपन करे
- Vehicle Type में बाइक , कार, अन्य में से कोई एक को सेलेक्ट करे
- "Registration Number" गाडी की प्लेट नंबर दर्ज करे
- "Mobile Number" दर्ज करे (OTP प्राप्त करने के लिए ) फिर Send बटन पर क्लिक करे
- OTP दर्ज करे फिर काप्त्चा को वेरीफाई करे फिर गेट डिटेल्स बटन पर क्लिक करे
- फिर आपको व्हीकल का पूरा चेसी नंबर देखने को मिल जायेगा
गाडी का आवेदन संख्या कैसे पता करें
- अपने डिवाइस में एक ब्राउज़र को ओपन करे उसमे इस click here लिंक को खोले
- Application number and Registration number में से एक सेलेक्ट करे जिसमे आपको सेलेक्ट करना है Registration No
- अपना गाड़ी का प्लेट नंबर दर्ज करे फिर काप्त्चा कोड दर्ज करे
- प्लेट नंबर और काप्त्चा कोड सही दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे
- फिर आपको एप्लीकेशन नंबर निचे देखने को मिल जायेगा