अपने शहर का ao code Area code कैसे देखें Pan card के लिए | AO Code for No income individuals | Ao Code Kaise Pata Kare

Yaha Se Aap Latest AO Code Search Kar Sakate Hai, Sath Apana  Kisi Bhi City Ka AO Code Pata Kar Sakate Hai........... 

AO Code क्या है ?

अपने AO Code का तो जरुर सुना होगा आपको पता होगा की जब आप एक नया पैन कार्ड फॉर्म अप्लाई करते है तो आपसे अपने शहर का AO Code भरने के लिए बोला जाता है, बिना ao code के आप पैन कार्ड अप्लाई नहीं कर सकते है | Ao Code आपके शहर के क्षेत्र का होता है | AO Code का फुलफॉर्म – Assessing Officer होता है जिसको हिंदी में इसका मतलब आकलन अधिकारी होता है | निर्धारण अधिकारी टैक्ससेशन से जुड़े क्षेत्राधिकार का निर्धारण करता है | अतः नया पैन के लिए आवेदकों को अपने आवेदन में एओ कोड प्रदान करना आवश्यक है। यह जानकारी आयकर कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आवेदक जहां भी उपलब्ध कराए गए विवरण के आधार पर अपने एओ कोड खोज सकते हैं।

AO Code का फुल फॉर्म क्या है ?

 AO Code का फुल फॉर्म – Assessing Officer होता है| हिंदी में इसका मतलब आकलन अधिकारी होता है, यह टैक्ससेशन से जुड़े क्षेत्राधिकार का निर्धारण करता है |

AO Code कैसे पता करे?

किसी भी शहर का एओ कोड पता करने के लिए आपको https://aocodefind.go24.info/ पर विजिट करना होगा यहाँ पर आपको लेटेस्ट AO code देखने को मिलाता है,  वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा फिर अपने जो राज्य का नाम सेलेक्ट किया था उसमे जितने भी शहर होंगे उन सब के नाम आ जायेगे, अब आपको अपने शहर का नाम सेलेक्ट करना है, जैसे आप अपने शहर का नाम सेलेक्ट करते है तो अपने शहर का ao code आपकी नज़रों के सामने आ जाता है, यहाँ से आप AO code देख के आप पैन फॉर्म में भर सकते हो |

कोनसा AO Code use करे क्यों की एक शहर के अन्दर बहुत सारे एओ कोड आ रहा है ?

जब कभी हम एओ कोड सर्च करते है तो हमें एक शहर के बहुत सारे एओ कोड देखने को मिल जाता है, और किसी शहर का AO Code only एक होता है,  तो ऐसे में कोनसा एओ कोड यूज करना बहतर होगा, अगर आप भी कंफ्यूज है तो हमारे साथ बने रहे |


एओ कोड कन्फर्म करने के लिए आपको एओ कोड लिस्ट में Ward/Circle/Range/Commissioner का भी आप्शन भी देखने को मिलाता है, तो आपको क्या करना है की आपको इन नाम में से कोई एक नाम या संख्या सर्च करना होगा फिर उस लाइन में जो एओ कोड होगा वही पैन फॉर्म में भरे, अगर इन में से कोई भी नाम या संख्या नहीं मिलती है तो, आगे एक और आप्शन है  Description का जिसमे कुछ एड्रेस दिया होता है, जिसमे आपको कभी कभी पिन कोड नंबर भी मिल जाता है उससे आपको बहुत आसानी हो जाती है ao code देखने में | आपको अपने निवास के पते के आधार पर सर्च करना है क्या पता आपके निवास का कोई क्षेत्र का नाम दिया हो, अगर कोई नाम मिल जाता है तो आपको  एओ कोड का चयन करने में कोई भी दिक्कत नहीं होंगी उस लाइन में जो ao code होगा वही आपके पैन फॉर्म में भरना होगा,

यदि आपको फिर भी AO Code चयन करने में दिक्कत आ रही है तो आप अपने इच्छा से कोई भी एओ कोड इस्तेमाल कर सकते हो ऐसा करने से आपके पैन कार्ड को कोई भी दिक्कत नहीं होंगी गारंटी | यह ट्रिक बहुत लोग यूज करते है जब उनको अपना एओ कोड नहीं मिलाता है तब तो आप भी कर सकते हो |