Swift code Search ? | Kisi Bhi Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare | Mere Bank Ka Swift Code Nahi Hai

 Aaj ham swift code search kaise karate hai vah pata karana ja rahe hai, agar apako bhi apane Google Adsense Account Se Payment Received Karani Hai aur bank branch ka swift code pata karana hai to post ko last tak full read kare.......



अक्सर जब हम कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी लेनदेन करते है तो हम से Swift Code माँगा जाता है, आज हम सिखाने वाले है की Swift code क्या होता है, यह कैसे पता किया जाता है, अगर आपके बैंक ब्रांच का swift code नहीं होता है तो क्या करना होता है, स्विफ्ट कोड का पूरा नाम क्या है, यह कितने डिजिट का होता है, इत्यादि सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में देखने को मिल जायेंगे, इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े…..

Swift Code क्या है ?

आपको पता होगा की कोई भी पैसे एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में भेजने के लिए IFSC Code की जरुरत होती है(नोट : IFSC Code से देश में ही किसी बैंक खाता में लेनदेन कर सकते है दुसरे देश के बैंक खाता में नहीं), उसी प्रकार जब आप देश के बाहर पैसे भेजते है या मंगाते है तो आपको IFSC Code की जरुरत नहीं होती है क्यों की IFSC Code उसी देश में कार्य करता है जिस देश में आपका बैंक खाता है और उसी देश के किसी और ब्यक्ति के बैंक खाता पैसे भेज सकते है और मंगवा सकते है, आपको पता चल गया होगा की अगर हमें अपने देश में कोई भुगतान करना है तो IFSC और देश के बहार कोई भी लेनदेन करना है तो Swift Code की जरुरत होती है | Swift code के कई नाम हैं जैसे ISO 9362, SWIFT-BIC, SWIFT ID etc..Read More

किसी भी बैंक का Swift BIC Code कैसे पता करें ?

स्विफ्ट कोड आप अपने बैंक पास या बैंक ब्रांच से पता कर सकते है, अगर आपको ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आपको पहले search-swift.go24.info वेबसाइट पर आना होगा यहाँ पर आपको मेनू में Swift code Search का आप्शन मिल जायेगा, स्विफ्ट कोड सर्च करने के लिए आपसे कुछ बैंक की जानकारी ली जाएगी, आपको देना होगा, सबसे पहले आपको बैंक नाम लिस्ट में से अपने उस बैंक का चयन करना है जिस का आप स्विफ्ट कोड पता कर रहे है, सेलेक्ट करने के बाद उस बैंक के स्विफ्ट कोड जिस जिस सिटी में उपलब्ध होगा उन सभी शहर का नाम दिखाया जायेगा, अपने सिटी का नाम सेलेक्ट करने के बाद बैंक ब्रांच साथ ही स्विफ्ट कोड सेलेक्ट करे याद रखे की वही सेलेक्ट करे जिसमें आपका बैंक खाता हो, उसके बाद आपको “Swift Search बटन पर क्लिक करना होगा, फिर आपकी नजरों के सामने अपने बैंक का स्विफ्ट कोड आ जायेगा |

अपने बैंक का स्विफ्ट कोड न होने पर क्या करे ?

आपको पता चल गया होगा की हर बैंक ब्रांच के पास  स्विफ्ट कोड नहीं होता है हम आपको बता देना चाहते है कि देश की लगभग केवल 1% बैंक ब्रांच में ही स्विफ्ट कोड उपलब्ध है । इसलिए स्विफ्ट कोड केवल प्रमुख शहरों की मुख्य ब्रांच में ही होता है । इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है । यहां पर आपको ध्यान देना यह है । अगर आपका जिस बैंक ब्रांच में खाता है अगर उस ब्रांच के पास अपना कोई स्विफ्ट कोड नहीं होता है तो ऐसे में आप उस ब्रांच के नजदीक में कोई दूसरी उसी बैंक की ब्रांच हो तो आप उसका swift code use ले सकते हो जब आप ऑनलाइन स्विफ्ट कोड निकालते है तो आपको ब्रांच नाम सेलेक्ट करना होता है वहा पर आप वह बैंक ब्रांच सेलेक्ट करे जो आपके बैंक ब्रांच या आपके नजदीक में हो वह ब्रांच आपके एड्रेस या ब्रांच एड्रेस से कितना भी दूर हो चलेगा अगर वह दुसरे जिला में है तब भी चलेगा लेकिन हो सके तो वह आपके राज्य में ही होना चाहिए जिस में आपका बैंक खाता है ।   उस बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड यूज करके कोई भी इंटरनेशनल पेमेंट रिसीव कर सकते हैं । इसमें आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।...Read More